श्री यमुना संस्कृत महाविद्यालय में बांटे गए स्मार्टफोन, विधायक रमेश जायसवाल रहे मौजूद
चंदौली जिले के श्री यमुना शिक्षण संस्थान के अंतर्गत श्री यमुना संस्कृत महाविद्यालय में डीजी शक्ति योजना के तहत शास्त्री तृतीय वर्ष एवं शास्त्री द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस मौके पर मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल और विशिष्ट अतिथि दिलीप सोनकर में छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए।
इस मौके पर यमुना शिक्षण संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी श्रीकांत और प्रबंध निदेशक के द्वारा मुख्य अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही सरकार के द्वारा छात्रों के दी जाने वाली सुविधा के बारे में बताया गया। वहीं विधायक रमेश जायसवाल ने सरकार की इस योजना की तारीफ की और कहा कि इस स्मार्टफोन का उपयोग छात्र अपने शैक्षणिक गतिविधियों को और बेहतर बनाने के लिए करेंगे।
इस मौके पर श्री यमुना शिक्षण संस्थान के निदेशक भुवनेश्वर सिंह, कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिवनारायण तिवारी, व्याकरण विभाग के अध्यक्ष अवधेश सिंह, कार्यालय अधीक्षक अरुण कुमार मौर्य, कृष्ण मुरारी सिंह, राजेंद्र तिवारी, विजय सिंह मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिवनारायण तिवारी ने कार्यक्रम के सकुशल समापन पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों को मिलने वाले स्मार्टफोन के शिक्षा के पूर्ण लाभ के करने की सलाह दी गई और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।