पुलिस की गाड़ी में धुंआ देखकर मची अफरा-तफरी, तिरंगा रैली में भगदड़
 

पुलिसकर्मियों ने तत्काल किसी तरह स्कॉर्पियो को बंद कर शार्ट सर्किट द्वारा निकलने वाले धुएं को देखने का प्रयास किया, तो मामले में राहत मिली।
 

112 की एक स्कॉर्पियो से निकलने लगा धुंआ

स्कॉर्पियो में से निकलकर इधर-उधर भागने लगे पुलिसकर्मी

तिरंगा रैली के दौरान भगदड़

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय आवास के पास अचानक तिरंगा रैली के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गई, जब रैली के दौरान कुछ पुलिसकर्मी स्कॉर्पियो में से निकलकर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस वालों की यह हरकत देखकर लोग हैरान हो गए।

 बता दें कि पुलिस लाइन से आज तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें पुलिस के जवान हाथ में तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे। उनके पीछे साथ-साथ 112 की गाड़ियां भी इस रैली में चलायी जा रहीं थीं। जैसे ही तिरंगा रैली में पुलिस लाइन से चलकर एसपी आवास के पास पहुंची तो अचानक 112 की एक स्कॉर्पियो से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद उस गाड़ी में सवार लोग कूद कर भागने लगे। यह नजारा देखकर अफरा तफरी मच गई।

वहीं पुलिसकर्मियों ने तत्काल किसी तरह स्कॉर्पियो को बंद कर शार्ट सर्किट द्वारा निकलने वाले धुएं को देखने का प्रयास किया, तो मामले में राहत मिली। उसके बाद जब  स्कॉर्पियो के बोनट खोल रहे थे तो बोनट शार्ट सर्किट के कारण लॉक हो गया था और खुल ही नहीं रहा था, लेकिन काफी मशक्कत के बाद किसी तरह बोनट को खोलकर पुलिसकर्मियों ने स्कॉर्पियो के शार्ट सर्किट के कारणों का पता लगाने की कोशिश की, ताकि गाड़ी स्टार्ट होकर आगे जा सके, लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

 वहीं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ी को छोड़कर तिरंगा रैली को पूर्ण कराने का काम किया गया और स्कॉर्पियो में सवार पुलिसकर्मी सुरक्षित बचने से सबको बड़ी राहत मिली है। अगर तेज रफ्तार से सड़क पर चलते समय ऐसी घटना घटित होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी, लेकिन आज यह घटना टल गई।