कुछ मनचलों ने नशे की हालत में युवती को हाइवे पर छोड़ हुए फरार
नशीली पदार्थ खिलाकर नेशनल हाईवे पर छोड़कर फरार होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 112 की पुलिस।
युवती काफी नशे में होने के कारण कुछ बताने में असमर्थ थी।
चंदौली जिले के नरसिंहपुर गांव के समीप एक युवती को कुछ लोगों द्वारा नशीली पदार्थ खिलाकर नेशनल हाईवे पर छोड़कर फरार होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया है ।
बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव के समीप एक अज्ञात चार पहिया वाहन में सवार कुछ मनचलों द्वारा एक युवती को नशे की हालत में सड़क पर छोड़ कर फरार हो जाने की सूचना मिली है । वहीं आने जाने वालों ने युवती की हालत को देखकर पहले तो 112 पर डायल करके पुलिस को सूचना दी।
वहीं सूचना के आधार पर पहुंची 112 की पुलिस ने युवती को कब्जे में लेकर उसकी जांच पड़ताल में जुट गई लेकिन युवती काफी नशे में होने के कारण कुछ बताने में असमर्थ थी इसलिए पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।