छित्तो गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला कैमूर के सोनू का शव, रातभर गुजरती रहीं ट्रेनें
काफी देर तक रेलवे ट्रैक पर पड़ी रही लाश
लाश पर से गुजरती रहीं ट्रेनें
सूचना के बाद भी देर से पहुंची पुलिस
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के छित्तो गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले लोगों की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान बिहार के कैमूर निवासी सोनू के रूप में हुई है। घटना के बाबत परिजनों को सूचना दे दी गई है। लेकिन इस घटना रेल महकमे के सूचना तंत्र की पोल खोल दी।
बताते चलें कि बिहार के कैमूर भभुआ जिला अंतर्गत बेलाव गांव का रहने वाला सोनू (उम्र करीब 29 वर्ष) गुजरात के वापी स्थित किसी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था। सोनू छुट्टी लेकर ट्रेन से घर जा रहा था। करीब 9 बजे वह डीडीयू जंक्शन पहुंचा। उसके बाद लोकल ट्रेन के जरिये वह अपने घर जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि युवक ट्रेन के गेट पर बैठा था, अचानक नींद आने कारण युवक चलती ट्रेन से गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। दोनों रेल ट्रैक के बीच उसका शव पड़ा रहा ।
मंगलवार की सुबह टहलते वक्त जब लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
कहा जा रहा है कि मृतक यात्री का शव रेल ट्रैक पर काफी देर तक पड़ा रहा और दीनदयाल नगर-गया रूट जैसे व्यस्त रूट पर रात भर ट्रेनें गुजरती रहीं, जो कि रेलवे की सूचना तंत्र के फेल्योर को दर्शाता है।
इस बाबत आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जतिन बी राज ने बताया कि इस तरह मामला संज्ञान में नहीं है, लेकिन यह लापरवाही की श्रेणी में आता है। इस मामले की जांच की जाएगी और लापरवाहकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।