हाईटेंशन तार की चपेट में आए सोनू कन्नौजिया की मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
नेगुरा गांव निवासी सोनू कनौजिया की मौत
हाई टेंशन करंट की चपेट में आने से हुई मौत
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव निवासी सोनू कनौजिया की जसुरी गांव में शनिवार की रात हाई टेंशन करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
बताते चले कि नेगुरा गांव निवासी सोनू कनौजिया गांव के चंदन सोनकर के ट्रैक्टर से संचालित धान की मड़ाई वाले थ्रेसर पर मजदूरों का कार्य करता था। वह जसूरी गांव निवासी रामवृक्ष सिंह के यहां शनिवार की रात ट्रैक्टर से धान की मड़ाई करने गया था। इसी दौरान किसी प्रकार ट्रैक्टर का धान मड़ाई करने वाला थ्रेसर हाई टेंशन करंट की चपेट में आ गया और सोनू इसकी जद में आ गया । किसी प्रकार करंट से लोगों ने उसको अलग किया। लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गया था । वहां उपस्थित लोग जब उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए तो उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है और आज सुबह पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन व ग्रामीण की भारी भीड़ जमा हो गई ।
इस संबंध में सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।