सैयदराजा व अलीनगर में तैनात कई उप निरीक्षकों की लगी लॉटरी, बना दिए गए चौकी प्रभारी

जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा लगातार जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस विभाग लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात पुलिसकर्मियों को इधर-उधर करने का क्रम जारी है।
 

चंदौली के कई चौकी प्रभारी बदले

जानिए किसको कहां मिली तैनाती



 


चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद के कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिले के आधे दर्जन उप निरीक्षक एवं चौकी प्रभारियों का तबादला किया गया है। अचानक हुए तबादले को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मची हुई है ।

आपको बता दें कि  जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा लगातार जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस विभाग लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात पुलिसकर्मियों को इधर-उधर करने का क्रम जारी है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक व चौकी प्रभारियो के तबादले किए गए हैं...जो कि इस प्रकार हैं..

 सैयदराजा थाने में तैनात सुनील मिश्रा को अलीनगर थाना के चौकी ताराजीवनपुर में तैनात किया गया है । वहीं ताराजीवनपुर में तैनात प्रदीप मिश्रा को थाना अलीनगर थाना में तैनाती दी गई।

 अलीनगर थाने में तैनात जावेद सिद्धकी को जफरपुर चौकी प्रभारी बनाया गया ,जबकि शिवाला चौकी प्रभारी रही प्रियंका को मुगलसराय कोतवाली में तैनाती देने का कार्य किया गया है।

इसके साथ ही वीरेंद्र कुमार को इलियां थाने से शिवाला चौकी प्रभारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है तथा मोहरगंज चौकी प्रभारी रहे सुनील सिंह को  बदल दिया गया है तथा अमित कुमार मोहरगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है। इस तबादले को देखते हुए पुलिस विभाग में हड़कंप सी मची हुई है।