सैयदराजा कोतवाल को अच्छे कार्यों को SP ने सराहा, दिया प्रशस्ति पत्र

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा कोतवाल को उत्कृष्ट कार्यों में तत्परता दिखाने तथा क्राइम पर लगातार अंकुश लगाने के प्रयासों में सफल रहने पर प्रदेश सरकार व पुलिस अधीक्षक के निर्देशों को अक्षर से पालन करने की फल स्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा अच्छे
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा कोतवाल को उत्कृष्ट कार्यों में तत्परता दिखाने तथा क्राइम पर लगातार अंकुश लगाने के प्रयासों में सफल रहने पर प्रदेश सरकार व पुलिस अधीक्षक के निर्देशों को अक्षर से पालन करने की फल स्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा अच्छे कार्य करने वाले जांबाज पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें उनके द्वारा देश में नागरिकता संशोधन बिल तथा राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर संबंधित अध्यादेश जब लागू किया गया था। जिसमें विशेष कुछ संगठनों द्वारा विरोध धरना प्रदर्शन आगजनी जैसी घटना की जा रही थी ।


प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन के निर्देशों में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्र में निरंतर सतर्क एवं भ्रमण सील रहकर पूरी निष्ठा से कार्यवाही करने के फलस्वरूप जिले में कहीं भी धरना या विरोध प्रदर्शन हिंसा की घटनाएं नहीं घटित हुई ।


इसी प्रकार कोविड-19 के संक्रमण की महामारी में रोकथाम हेतु क्षेत्र में अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ उपस्थित होकर नेतृत्व करते हुए आम जनमानस को महामारी के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य द्वारा जारी किए निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यवाही की जा रही थी जिसके फलस्वरूप जिले में कोविड-19 के संक्रमण के क्रम में प्रदेश का आखिरी ग्रीन जोन रहा तथा इस महामारी का प्रभाव अन्य जिलों की अपेक्षा काफी कम रहा ।
आप यह भी कार्य अत्यंत ही सराहनीय एवं उत्कृष्ट रहा जिसके लिए जिले की प्रशंसा की जाती है।

इसके फल स्वरुप सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत को अपने कार्यों में निष्ठा व क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए निरंतर प्रयासरत होने पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने उनके इस उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।