फरार हो गया रेप व अपहरण का कैदी तो अब पुलिस कर रही इस बात का दावा
जिला न्यायालय परिसर से पेशी के बाद फरार हो गया गोलू खान उर्फ हैदर
अपहरण व रेप के मामले में था एक साल से बंद
लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हो गया मुकदमा
चंदौली नया जिला न्यायालय परिसर से पेशी के बाद फरार होने वाले कैदी के बारे में आखिरकार चंदौली पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए इस घटना की स्वीकारोक्ति की है और मामले में पुलिस टीमें गठित कर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह पुलिसकर्मियों व फरार अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही करने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि आज 28 अगस्त को जिला कारागार वाराणसी से तारीख पेशी हेतु न्यायालय चन्दौली में लाया गया मुल्जिम गोलू खान उर्फ हैदर पुत्र महबूब निवासी- वार्ड नं-09 लोहिया नगर, बबुरी रोड, कस्बा चन्दौली, उस समय फरार हो गया जब पेशी के बाद उसे वापस जेल ले जाने की तैयारी की जा रही थी। पेशी न्यायालय से बाहर आते समय वह पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया है।
इस फरार अभियुक्त को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में दिनांक 12 अगस्त 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और वह तभी से जेल में बंद था।
पुलिस अधीक्षक की मीडिया सेल से जारी जानकारी के अनुसार फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस टीमों द्वारा लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। सम्बन्धित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर फरार अभियुक्त व पुलिसकर्मी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।