देखें तस्वीरें.. एसपी चंदौली ने कैसे मनाई पुलिस कर्मियों के बच्चों के साथ अपनी दिवाली
चंदौली जिले में आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि वरिष्ठ अधिकारी अपने तीज त्यौहार अपने आवास पर मनाया करते हैं या अपने यहां आने वाले लोगों के साथ ही त्यौहार की शुभकामनाओं का आदान प्रदान करते हैं, लेकिन चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने दीपावली के दिन चंदौली जिले की पुलिस लाइन में स्थित मंदिर पर पूजन करके दिवाली के अवसर पर पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को उपहार बांटने का कार्य किया है ।
इस दौरान पुलिस कप्तान को अपने साथ दे पुलिसकर्मियों के साथ-साथ पुलिस आवास में रहने वाले कर्मचारियों के बच्चों की खुशियों में चार चांद लग गया है।
इस अवसर पर चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को उपहार के साथ-साथ मिठाई फल और दिवाली के पटाखों का वितरण करके उनको खुश कर दिया।