हर दिन समस्याओं को सुनकर निस्तारण कर रहे हैं पुलिस कप्तान, सभी मातहतों से भी अपील

चन्दौली पुलिस के समस्त अधिकारी अपनें-अपनें कार्यालय एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थानों पर जनशिकायतों को सुन उनकी शिकायतों/समस्याओं का विधिसम्मत निस्तारण कराया जा रहा।
 

चन्दौली जिले में पुलिस का दावा है कि चन्दौली पुलिस आम जनमानस की सेवा व सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है। पुलिस समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण पर भी  पूरा ध्यान दे रही है।

बताते चलें कि निर्धारित समय पर सभी अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा सुनी जा रही जनसमस्याएं को सुना जा रहा है और अविलंब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले जनसामान्य की समस्याओं को सुनते हुए उनकी समस्याओं/शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए जा रहे।
इसी तरह चन्दौली पुलिस के समस्त अधिकारी अपनें-अपनें कार्यालय एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थानों पर जनशिकायतों को सुन उनकी शिकायतों/समस्याओं का विधिसम्मत निस्तारण कराया जा रहा।