आज बबुरी थाने में निरीक्षण करके SP ने बताया कि क्या करें और क्या नहीं..!
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा थाना बबुरी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, थाना परिसर, भोजनालय, आरक्षी बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क सहित थानें के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा अर्दली रूम कर विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने व वांछित/वारंटी तथा टॉप 10 अपराधी की गिरफ्तारी करके जेल भेजने की बात कही गयी।
इसके साथ ही साथ एसपी साहब ने अभिलेखों व शस्त्रों के रख रखाव सहित थाना परिसर की साफ सफाई हेतु सम्बन्धित अधिकारी गण व थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा थाना बबुरी कस्बा में पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त किये व समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी गण द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में पैदल गस्त करने व अपराधियों/ अवांछनीय तत्वों/आपत्तिजनक गतिविधियां/छेड़खानी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने व गश्त के दौरान आमजनों से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसके निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि किसी की शिकायत को सुनना व उसकी जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करते रहना है।
इसके साथ साथ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जारी दिशा निर्देशों के पालन हेतु जागरूक करनें के साथ ही उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया है।