महिला पुलिसकर्मियों से ये चाहते हैं कप्तान साहब, मीटिंग करके समझायी जिम्मेदारी  

चंदौली जिले में पुलिस लाइन स्थित सभागार में शुक्रवार को महिला पुलिस कर्मियों के कार्यों व उनके दायित्वों की समीक्षा बैठक की गई ।

 

SP ने ली महिला पुलिस कर्मियों के कार्यों व उनके दायित्वों की समीक्षा बैठक

महिला पुलिसकर्मियों को बीट पर नियमित भ्रमण करने का दिया निर्देश

 कहा - शिकायतों का जल्द हो निस्तारण

चंदौली जिले में पुलिस लाइन स्थित सभागार में शुक्रवार को महिला पुलिस कर्मियों के कार्यों व उनके दायित्वों की समीक्षा बैठक की गई ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने समस्त थानों की महिला पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि अपने बीट पर नियमित भ्रमण सुनिश्चित करें। महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण व मिशन शक्ति अभियान के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस मौके पर एसपी ने सभी महिला पुलिसकर्मियों से उनके बीट के संबंध में जानकारी ली। अपने बीट पर नियमित भ्रमण कर महिला व बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएं यूपी 112, वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी काप एप 181, महिला हेल्प लाइन 1076, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1098, चाइल्ड हेल्प लाइन 102, एंबुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 के संबंध में अवगत कराया। थाने में संचालित महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मी को महिलाओं की शिकायत सुनकर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।

वही एंटी रोमियो टीम को भीड़भाड़ वाले स्थान, स्कूल, कालेज, बाजार व बस स्टैंड तथा आटो स्टैंड पर पहुंचकर मनचलों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि महिला पुलिस कर्मी बसों के अंदर ड्रेस में बालिकाओं व महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की निगरानी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।