जुगाड़ वाले इन दो सिपाहियों के ट्रांसफर हुए रद्द, 5 सिपाहियों को मिली नई तैनाती

लंबे समय से तैनात पुलिस के सिपाहियों को एक जगह से दूसरे जगह पर भेजने का सिलसिला जारी है ताकि पुलिस पर उठने वाले सवालिया निशान कम किए जा सकें। इसी बात को देखते हुए लगातार तबादले की कार्यवाही का दौर जारी है ।
 
जानिए क्या है पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का नया वाला ऑर्डर, किस को बदला और किसको रोका



चंदौली  जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के क्रम में 5 सिपाहियों का तबादले किया गया तो वहीं जुगाड़ वाले दो सिपाहियों का तबादला निरस्त कर दिया गया। इस बात को लेकर पुलिस महकमे में तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं ।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा एक जगह पर लंबे समय से तैनात पुलिस के सिपाहियों को एक जगह से दूसरे जगह पर भेजने का सिलसिला जारी है ताकि पुलिस पर उठने वाले सवालिया निशान कम किए जा सकें। इसी बात को देखते हुए लगातार तबादले की कार्यवाही का दौर जारी है ।

 पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा आज आरक्षी ओम प्रकाश पांडेय को कन्दवा थाने से थाना चंदौली भेजा गया। तो आरक्षी  अभिषेक प्रताप सिंह को यूपी 112 से थाना सैयदराजा में तैनाती दे दी गई। आरक्षी राहुल यादव को थाना चंदौली से आईजीआरयस में भेजा गया।
 इसके साथ ही आरक्षी धीरेंद्र यादव को पुलिस लाइन से थाना बलुआ की संबद्धता निरस्त करते हुए उन्हें थाना मुगलसराय में तैनात किया गया। वहीं आरक्षी पवन कुमार यादव को थाना बलुआ से कांस्टेबल मुंशी चकरघट्टा थाना बनाया गया।

 रामजी सिंह का सैयदराजा थाने से पुलिस लाइन स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया है तथा कृष्ण कुमार सिंह को थाना सैयदराजा से यूपी 112 का स्थानांतरण निरस्त करने की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है।  जिसको लेकर जनपद के थानों और पुलिस के सिपाहियों में तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगी हैं। क्योंकि  सैयदराजा थाना ऐसे ही कई महीने से चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है।