गैर जनपद ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों के रवानगी आदेश जारी, 13 SI और 32 पुलिसकर्मी शामिल
13 उपनिरीक्षक, 28 हेड कांस्टेबल तथा 4 कांस्टेबल की आज हो जाएगी रवानगी
जुगाड़ लगाकर रुके पुलिसकर्मी आज भी जमे हैं जिले में
जुगाड़ू पुलिस कर्मियों के लिए एसपी का क्या होता है निर्देश
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा गैर जनपद हुए ट्रांसफर पुलिस कर्मियों की रवानगी की तिथि निर्धारित कर दी गई और ऐसे पुलिसकर्मियों जिनका गैर जनता ट्रांसफर हुआ है, उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यालय से कार्य मुक्त करने का आदेश जारी किया गया है ।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में तैनात त 13 उप निरीक्षकों, 28 मुख्य आरक्षी तथा चार आरक्षी को गैर जनपद ट्रांसफर होने के बाद उन्हें कार्य मुक्त करने की तिथि निर्धारित करते हुए आज उन्हें जिले से रवानगी करने का आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें मुख्य आरक्षी मनोज कुमार यादव ,राम विजय, राजेश कुमार शुक्ला, सुरेंद्र कुमार यादव, रामनिवास यादव ,रेनू, रमाकांत पाल, राहुल यादव, संतोष, जावेद, धर्मेंद्र पाल ,संदीप सिंह ,अखिलेश कुमार यादव, विनोद कुमार सिंह , अजय कुमार यादव ,कृष्ण कुमार सिंह, अभिषेक कुमार दुबे, संतोष कुमार यादव ,आशीष कुमार विश्वकर्मा ,सविता यादव ,प्रमोद कुमार ,धर्मेंद्र कुमार यादव, छोटेलाल सरोज ,महेंद्र कुमार यादव, योगेंद्र कुमार, विजय बहादुर यादव, अजय कुमार सरोज तथा प्रहलाद यादव के साथ-साथ आरक्षी में प्रवीण कुमार सरोज ,अभय नारायण तथा रमाकांत पाल और राहुल यादव के साथ-साथ उप निरीक्षको को तत्काल प्रभाव से थानों एवं कार्यालय से कार्य मुक्त करने का निर्देश जारी किया गया है ।
उसमें सुरेंद्र राम ,गोरखनाथ मिश्रा, संजय कुमार यादव ,राम आश्रय सिंह ,जयशंकर सिंह, श्याम नंदन यादव, राम जन्म यादव, प्रेमसागर राम ,अनिल कुमार सिंह ,श्री कृष्णा सिंह, अवधेश सिंह ,लक्ष्मी रमन सिंह, मुक्तेश्वर पांडे सम्मिलित हैं।
इन पुलिस कर्मियों को आज पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से रवानगी करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
वहीं आपको बता दें कि कुछ ऐसे जुगाड़ू पुलिसकर्मी है जिनका गैर जनपद ट्रांसफर होने के बाद भी जिले में अपना सिक्का चलाने के लिए जमे हुए हैं। अब देखना है कि उन पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा किस प्रकार का निर्देश जारी होता है जो की ट्रांसफर होने के बाद भी जिले में तैनात हैं।