सपाईयों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया छोटे लोहिया का जन्म दिवस
जनेश्वर मिश्र की जन्मदिवस का हुआ आयोजन
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाया गया जन्म दिवस
चंदौली जिले के नरसिंहपुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समाजवादी नेताओं ने जनेश्वर मिश्र के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह मनाया।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी आंदोलन के प्रेरणादायक का चंदौली लोहिया भवन में समाजवाद के आंदोलन के प्रखर नायक, महान चिंतक एवं विचारक 'छोटे लोहिया' स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई गई।
इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्य नारायन राजभर तथा जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के वीरेंद्र कुमार बिंद डॉक्टर, व वरिष्ठ नेतागण व पदाधिकारीगण के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए, व उनके विचारों पर चर्चा किए।
इस दौरान समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बिंद डॉक्टर ने बताया कि यह आज जो समाजवादी पार्टी जीवित है तो लोहिया एवं छोटे लोहिया के बनाए गए सिद्धांतों पर चलने के कारण आज भी समाजवादी पार्टी के समाजवाद कायम है।
उन्होने कहा कि छोटे लोहिया जी ने यह कर दिखाया कि किस तरह समाजवाद को कायम रखा जा सकता है । जो सबके दिलो में जीवित है । इसलिए आज हम सभी लोग एक जगह एकत्र होकर छोटे लोहिया जी के जन्मदिन मना रहे हैं और यदि हम इनके बनाए हुए सिद्धांतों पर चलते रहे तो आगे भी समाजवाद कायम रहेगा।
वहीं अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जनेश्वर मिश्र की जन्मदिन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का कार्य किया।