आगामी त्यौहारों को लेकर पहले से एक्टिव दिखे कप्तान, बैठक कर दिए कई निर्देश
 

 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा आज जनपद के समस्त अधिकारीगण के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा करने सहित सभी को सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण व गश्त आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


इसके साथ ही उच्चाधिकारी गण से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराते हुए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही किसी भी धार्मिक कार्यक्रम आदि को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।


पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जनपद के समस्त विवेचकों के साथ बैठक कर लम्बित मुकदमों / विवेचनाओं का निस्तारण समयावधि में करने, मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, माल मुकदमाती की बरामदगी सहित लगातार बैंक/सेवा केंद्र/एटीएम/महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आदि पर सतर्कता एवं चेकिंग करने का निर्देश दिया गया ।


इसके साथ वहां पर लगे सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण करने एवं सम्बन्धित को प्राप्त दिशा-निर्देशों से अवगत कराने हेतु निर्देशित करने, आगामी त्यौहारों को गाइड लाइन के अनुरूप ही सकुशल/शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के साथ ही अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।