पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने सारे मातहतों को समझाया क्या करना है आने वाले दिनों में

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण के साथ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से सम्बन्धित बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में उपस्थित सभी को शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, अपराधों पर प्रभावी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण के साथ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से सम्बन्धित बैठक आयोजित की गयी।

उक्त बैठक में उपस्थित सभी को शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने, जिला कारगार में निरूद्ध अपराधियों की मॉनिटरिंग करने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों व टॉप-10 अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित/वारंटियो की शत् प्रतिशत गिरफ्तारी करने, अवैध अपमिश्रित शराब के निर्माण पर पूर्णतः अंकुश लगाने, अवैध शराब के परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने तथा शराब तस्करों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया।

इसके साथ साथ सारे असलहे जमा कराने, मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर उसका भौतिक सत्यापन करने सहित मौजूद संसाधनों का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से सम्बन्धित को अवगत कराने, चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील गांवों/मतदान केन्द्रों की सूची तैयार कर अविलम्ब उपलब्ध कराने, लाइसेंसी बिस्फोटक व शस्त्र की दुकानों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के गांवों में लगातार चौपाल लगाकर लोगों को निर्भीक तरीके से मतदान करने तथा किसी प्रलोभन में न पड़ने सहित किसी प्रकार के अनैतिक/अवैध कार्यों की सूचना तत्काल देने हेतु जागरुक व प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को निष्पक्ष, सकुशल, भयमुक्त व सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराये जाने तथा जनपद में पुलिस की छवि व्यवहार कुशल बनाए रखने आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही करने/कराने हेतु निर्देशित किया गया।