SP ने  गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों का लिया जायजा, कराया गया बलवा ड्रिल रिहर्सल
 

चंदौली जिले में आज पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा गणतंत्र दिवस परेड हेतु महेंद्र टेक्निकल कालेज के मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया ।

 

SP ने  गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों का लिया जायजा

कराया गया बलवा ड्रिल रिहर्सल
 

चंदौली जिले में आज पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा गणतंत्र दिवस परेड हेतु महेंद्र टेक्निकल कालेज के मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया ।


आप को बता दें कि इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव एवं किसी अन्य परिस्थिति में कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति बनने पर नियंत्रण के लिए बलवा ड्रिल का रिहर्सल कराया गया। जिसमें किसी प्रकार के दंगा आदि की स्थिति में दंगाइयों पर नियंत्रण के लिए पानी का बौछार करना, घुड़सवार पुलिस की कार्यवाही, आंसू गैस के गोले छोड़ने, केन चार्ज, लाठी चार्ज, रबर बुलेट, फायरिंग आदि का सिलसिलेवार अभ्यास करवाया गया। आगजनी और लोगों के घायल होने की स्थिति में मदद के लिए सांकेतिक रूप से फायरब्रिगेड और एम्बुलेंस भी अभ्यास में शामिल हुई। 


उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित द्वारा सभी को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ ही यह भी बताया गया कि किस परिस्थिति में क्या निर्णय लेना है और क्या कार्रवाई करना चाहिए साथ ही जरूरत पड़ने पर एक्शन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी। 


जनपद के सभी थानों पर मौजूद शस्त्रों व दंगा नियंत्रण उपकरणों की साफ-सफाई कर उसके उचित रखरखाव एवं उनके उपयोग के सम्बन्ध में सभी पुलिस कर्मियों को पूर्ण जानकारी देने हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं।