सैयदराजा नगर पंचायत की रोजादारों के लिए विशेष पहल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में एक अच्छी पहल की गई है जिसमें नगर पंचायत सैयदराजा द्वारा गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण है कोरेंटिन किए गए रोजदारों के लिए सेहरी एवं इफ्तार कराई जाती है जिसकी विशेष व्यवस्था है।
बताते चलें कि सैयदराजा नगर पंचायत में बनाए गए क्वॉरेंटाइन हाउस में मुस्लिम मजदूरों के लिए व्यवस्थाएं विशेष की जा रही है। जिसमें रोजादारों को प्रतिदिन बदल-बदल कर सहेरी व अफ्तारी की व्यवस्था कराई जाती है । यहां क्वॉरेंटाइन किए गए 25 मजदूरों में 20 मुस्लिम है और 12 मुस्लिमों द्वारा रोजा का शुरुआत किया गया था लेकिन चार की तबीयत ठीक ना होने के कारण रोजा बीच में ही बंद कर दिया ।
आज भी आठ रोजादारों के लिए प्रतिदिन नगर पंचायत अलग से व्यवस्था कर उनके रोजा इफ्तारी और सेहरी की सारी व्यवस्थाओं को उठाता है। आइए देखते हैं कि किस प्रकार की उनकी परिवार की तरह सारी व्यवस्था की जा रही है । क्या-क्या मिलता है और क्या -क्या दिया जाये। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि मेरे यहां क्वॉरेंटाइन किए गए मुस्लिम भाइयों के लिए रोजा इफ्तारी व सेहरी की विशेष व्यवस्था दी जा रही है ।जिसमें आज 8 रोजेदारों को इफ्तारी दी गई ।
इस संबंध में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में कोरेंटिन हाउस बनाया गया है जिसमें कुल 25 मजदूर हैं उन्हें उनमें से 20 मुस्लिम और शेष हिंदू बिरादरी के लोग हैं। जिनके लिए अलग-अलग भोजन व्यवस्था कराई जाती है।
इस संबंध में रोजेदारों ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा जो इफ्तारी की व्यवस्था हमें दी जाती है उसे देखकर घर की याद तरोताजा हो जाता है ।