चंदौली जिले में होंगी खेल प्रतियोगिताएं, युवा कल्याण विभाग 21 नवंबर को डीएम के साथ करेगा बैठक  

चंदौली जिले के ग्रामीण इलाकों के युवाओं को खेलकूद में प्रतिभा दिखाने के लिए दिसंबर में ग्रामीण खेल लीग का आयोजन युवा कल्याण विभाग की ओर से किया जाएगा।
 

 सभी विकास खंडों होने हैं खेलकूद

ग्रामीण खेल लीग का आयोजन

 डीएम के एप्रूवल के बाद बनेगी कार्य योजना

चंदौली जिले के ग्रामीण इलाकों के युवाओं को खेलकूद में प्रतिभा दिखाने के लिए दिसंबर में ग्रामीण खेल लीग का आयोजन युवा कल्याण विभाग की ओर से किया जाएगा। इसके तहत कुल आठ खेल कुश्ती, कबड्डी, वालीबॉल, एथलेटिक्स, जूडो, फुटबाल, भारोत्तोलन और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं होंगी। खेल के आयोजन को लेकर 21 नवंबर को विभाग जिलाधिकारी के साथ बैठक कर आयोजन की मंजूरी लेगा।


आपको बता दें कि युवा कल्याण विभाग की ओर से हर साल ग्रामीण इलाके के युवाओं को खेलों प्रतिभा दिखाने के लिए जिले सभी विकास खंडों में होने वाले ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर 21 नवंबर को जिलाधिकारी अध्यक्षता में बैठक होगी। इस बार आठ खेलों के आयोजन की तैयारी होगी।

 इससे पहले पांच ही खेल कुश्ती, कबड्डी, वालीबॉल, एथलेटिक्स और भारोत्तोलन का आयोजन होता था लेकिन इस बार तीन खेल जूडो, फुटबाल और बैडमिंटन का आयोजन कराया जाएगा। लीग प्रतियोगिता में प्रत्येक विकास खंड से दो सौ खिलाड़ी शामिल होंगे।


इस संबंध में जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश कुमार राय ने बताया कि हर साल की तरह इस बार ग्रामीण लीग प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा। 21 नवंबर को जिलाधिकारी की बैठक के बाद खेलों के आयोजन लेकर समय सारणी तैयार की जाएगी।