बरहनी में इन युवा खिलाड़ियों ने दिखाया जोश व खेल, जीता पुरस्कार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से बरहनी ब्लाक की खंड स्तरीय प्रतियोगिता नेशनल इंटर कालेज में आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न खेलों में बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में देव चौहान प्रथम, अभिषेक यादव द्वितीय और मुकेश कुमार स्थान पर रहे। वहीं 400 मीटर में शुभम विश्वकर्मा प्रथम, अभय कुमार द्वितीय, शहजाद अली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 800 मीटर में शम्भू यादव प्रथम, रजनीकांत द्वितीय, संजीव यादव तृतीय और 1500 मीटर में भी शम्भू यादव प्रथम, मोहम्मद फैसल अंसारी द्वितीय एवं संजीव यादव तृतीय रहे।
गोपा प्रक्षेप में अजय सिंह प्रथम, राजकुमार सिंह द्वितीय और अभिषेक यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में कम्हरियां प्रथम और बहोरा चंदेल द्वितीय रहा। वहीं बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में पारूल भारती प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय और शबाना परवीन तृतीय रहीं। वहीं 400 मीटर में प्रियांशी प्रथम, खुशी द्वितीय और सुधा चौबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 800 मीटर में प्रिया मौर्या प्रथम, सविता यादव द्वितीय व प्रियांशी तृतीय रहीं। गोला प्रक्षेप में खुशी सिंह प्रथम, खुशबू द्वितीय व लीला यादव ने तृतीय स्थान बनाया।
इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पंकज सिंह व गंगा राम यादव ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर भरत भूषण, जंगबहादुर, रमेश मौर्य, सुमित सिंह, अजीत यादव, गंगाधर यादव, इंद्रदेव, गुलाब, लुटावन प्रसाद, जोखन राम आदि लोग मौजूद रहे।