कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रीडा समारोह का आगाज, दीपक ने लगाई सबसे ऊंची छलांग 

चंदौली जिले में नगर स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली में 51 वें वार्षिक क्रीडा समारोह का शानदार ढंग से आगाज किया गया ।
 

चंदौली जिले में नगर स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली में 51 वें वार्षिक क्रीडा समारोह का शानदार ढंग से आगाज किया गया । उद्घाटन में मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर पंकज कुमार झा रहे । विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

जिसमें दीपक कुमार BA फर्स्ट ईयर के छात्र ने ऊंची कूद में सबसे ऊंची उड़ान भरते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान संजीव यादव और तृतीय स्थान अभिषेक यादव ने प्राप्त किया । इसी तरह छात्र वर्ग में साधना प्रथम प्रतिमा राय द्वितीय और सुहानी मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 800 मी छात्र वर्ग में निकिता कुमारी प्रथम ज्योति मौर्य द्वितीय और मौसम ने तृतीय स्थान प्राप्त 800 मी छात्र वर्ग में उमेश कुमार प्रथम उपेंद्र द्वितीय और अभिषेक यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया 200 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में से सेवानंद प्रथम संजीव यादव द्वितीय विजय यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया 200 मी छात्र वर्ग में प्रतिमा राय प्रथम सपना द्वितीय और मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया क्रीडा सचिव डॉ अरविंद कुमार देख रेख में सभी प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई।


 इस अवसर पर डॉ रितु खरवार, डॉ सुमना मुखर्जी दिलशाद अंसारी, कन्हैयालाल भारती अमित कुमार डॉ रविकांत भारद्वाज डॉ अनुराधा पांडे विनोद कुमार आलोक प्रताप सिंह सर्वजीत राजेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


सेवानंद और प्रतिमा को बेस्ट एथलीट का खिताब" पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली के 51 में वार्षिक क्रीडा समारोह के अंतिम दिन कुछ मुकाबले में 100 मी छात्र वर्ग  में  प्रशांत (बीए तृतीय) ने प्रथम स्थान हासिल किया। वही लंबी कूद स्पर्धा में भी प्रशांत ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि बालिका वर्ग के 100 मीटर फाइनल में प्रतिमा राय (बी.ए. द्वितीय वर्ष) की छात्रा ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।


 इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर पंकज झा ने महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों के साथ सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। क्रीड़ा सचिव व शारीरिक शिक्षा विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरविंद कुमार ने दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह और पूरे वर्ष  की आख्या प्रस्तुत की और बताया कि अंतर महाविद्यालय के विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया। तीन गोल्ड मेडल सहित सेवानंद ने छात्र वर्ग में तथा तीन गोल्ड मेडल सहित प्रतिमा ने बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट का खिताब अपने नाम किया। महाविद्यालय के कई खिलाड़ी विश्वविद्यालय की टीम में भी चयनित हुए।


इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।