श्रीप्रकाश यादव को मिली सपा में अहम जिम्मेदारी, समर्थकों में हर्ष

समाजवादी चिंतक सभा के प्रदेश महासचिव व श्रीप्रकाश यादव को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष पद पर  मनोनीत किया गया है।
 
रीप्रकाश यादव को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल

चन्दौली जिले के प्रमुख समाजसेवी व समाजवादी चिंतक सभा के प्रदेश महासचिव व श्रीप्रकाश यादव को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष पद पर  मनोनीत किया गया है। श्रीप्रकाश यादव धरांव गांव, विकास खंड धानापुर जिला चंदौली  के मूलरूप से निवासी हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बिंद डॉक्टर ने कहा है कि इनको जिम्मेदारी मिलने से संगठन में और मजबूती आएगी।  

कहा जा रहा है कि श्री प्रकाश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी के प्रति लगनशीलता  विचारधारा में आस्था एवं कर्तव्य परायणता को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही कहा कि वह अपनी नयी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही डॉ राम मनोहर लोहिया एवं धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

इसके साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए जी-जान से मेहनत करेंगे। उधर श्रीप्रकाश यादव को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

इस मौके पर जिला महासचिव नसीम शाह, अरविंद कुमार यादव, रामसूरत बिंद,   उदयभान यादव प्रधान आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके मनोनयन की तारीफ की है।