बिछियां रेलवे क्रासिंग पर बर्थरा खुर्द निवासी श्रीकांत की मौत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया क्रासिंग पर एक युवक ट्रेन के चपेट आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर जुटे आस-पास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते हैं कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा खुर्द निवासी श्रीकांत राम 22 वर्ष मजदूरी का काम करता है प्रतिदिन की भांति सुबह बिछिया के रास्ते चंदौली मजदूरी करने जा रहा था। जैसे ही रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था कि अचानक किसी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
मौके पर पहुंचे एसआई मंजेश शंकर द्विवेदी ने युवक के मोबाइल से परिजनों को सूचित किया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।