चंदौली जनपद में एमएलसी के प्रतिनिधि बने श्रीकांत विश्वकर्मा, इसलिए सौंपी गयी जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि के माध्यम से चंदौली जिले में समाज के साथ ही अन्य वर्गो के लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाने और उनके विस्तार के लिए मदद मिलेगी। जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
 

जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा बने विधायक के प्रतिनिधि

एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने सौंपी जिम्मेदारी

विश्वकर्मा समाज के लोगों को जागरूक और एकजुट करने की तैयारी
 

 चंदौली जिले में  विश्वकर्मा उत्थान मंच चंदौली के तत्वाधान में पीएम विश्वकर्मा योजना पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद और अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सोमवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने चंदौली जनपद में समाज के लोगों की मदद करने और आवश्यक विकास कार्य में मदद के लिए विश्वकर्मा उत्थान मंच के चंदौली जिलाध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा को चंदौली जिले का अपना प्रतिनिधि घोषित किया है।

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि के माध्यम से चंदौली जिले में समाज के साथ ही अन्य वर्गो के लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाने और उनके विस्तार के लिए मदद मिलेगी। जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।

श्रीकांत विश्वकर्मा को विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि बनाए जाने पर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने हर्ष जताया है। साथ ही साथ इस बात की उम्मीद जताई है कि वह अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेंगे और समाज की समस्याओं के निराकरण में लोगों की मदद करेंगे।