विधायक साधना सिंह को पत्रक सौंपा, बीएससी व बीकॉम की पढ़ाई शुरू कराने की भी मांग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संकाय वृद्धि व सुविधाओं में विस्तार की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्रों व अभिभावकों ने मुगलसराय विधायक साधना सिंह को पत्रक सौंपा। छात्रों ने महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। साथ ही बीएससी व बीकॉम की पढ़ाई शुरू कराने की भी मांग की गई।
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संकाय वृद्धि व सुविधाओं में विस्तार की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्रों व अभिभावकों ने मुगलसराय विधायक साधना सिंह को पत्रक सौंपा। छात्रों ने महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। साथ ही बीएससी व बीकॉम की पढ़ाई शुरू कराने की भी मांग की गई।

छात्रों ने कहा कि वर्तमान में सिर्फ कला वर्ग की ही पढ़ाई होती है। इसमें हिन्दी, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, संस्कृत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र व गृहविज्ञान की कक्षाएं संचालित है। महाविद्यालय की 1973 को स्थापना में होने के बाद भी आज तक विज्ञान व कामर्स वर्ग के कक्षाएं संचालित करने की जरूरत नहीं समझी गई। बीएससी और बीकॉम के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। कइयों को मजबूरन इंटरमीडिएट के बाद कला वर्ग से आगे की पढ़ाई जारी रखनी पड़ती है। कहा कि कई बार शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया।

विधायक साधना सिंह ने शासन स्तर पर पहल कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में आकाश, रवि, विवेक, हर्षित, अभिभावक व छात्र शामिल रहे।