आज विमला इंटर कॉलेज में पकड़ा गया एक नकलची, उड़का दल ने दबोचा
 

माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की मुद्रण, रंगीन फोटोग्राफी, वीडियो, ऑटोमोबाइल तथा अंग्रेजी हिंदी टंकण विषय की परीक्षा प्रथम पाली में संपन्न हुई, जिसमें कुल 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
 

 विमला इंटर कॉलेज में पकड़ा गया नकलची

सचल दस्ते की प्रभारी पूनम सिंह ने पकड़ा

 पर्ची लेकर  कृषि अर्थशास्त्र की परीक्षा दे रहा रहा छात्र

चंदौली जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड परीक्षा में नकलचियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। चंदौली जिले में आज एक परीक्षा केंद्र पर सचल दस्ते द्वारा नकल कर रहे छात्र को पकड़कर रस्टीकेट कर दिया गया है। इस दौरान जिले में 1,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा भी छोड़ी है।

 आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की मुद्रण, रंगीन फोटोग्राफी, वीडियो, ऑटोमोबाइल तथा अंग्रेजी हिंदी टंकण विषय की परीक्षा प्रथम पाली में संपन्न हुई, जिसमें कुल 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं दूसरी पारी में इंटरमीडिएट के नागरिक शास्त्र एवं कृषि भाग 1 और भाग 2 की परीक्षा में 1061 परीक्षार्थी नदारद रहे।

 जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक सहित तमाम जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं विभागीय अधिकारियों के सचल दस्ते ने कई विद्यालयों का चक्रमण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्र संख्या 1128 पर एक नकलची पकड़ा गया। विमला इंटर कॉलेज में सचल दस्ते के प्रभारी पूनम सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान परीक्षा केंद्र पर नकल कर रहे मनोज कुमार विश्वकर्मा को अनुचित सामग्री के साथ पकड़े जाने पर रस्टीकेट कर दिया। यह छात्र नकल की पर्ची लेकर कृषि अर्थशास्त्र की परीक्षा दे रहा था।

 इस बारे में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिलाधिकारी की निगरानी में पूरी परीक्षा शुचिता पूर्ण तरीके से नकल विहीन संपन्न हो रही है और नियमित रूप से सचल दस्ते और मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। साथ ही साथ किसी भी प्रकार की केन्द्र पर ढिलाई मिलने पर तत्काल कार्यवाही भी की जा रही है।