योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित
 

 

चंदौली जिले में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 13 छात्रों ने जनपद में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सोमवार को उत्तीर्ण छात्रों को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। लगातार दूसरे वर्ष विद्यालय के छात्रों ने परीक्षा में दबदबा बनाए रखा।


आप को बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2020-21 का आयोजन 13 दिसंबर 2020 को पीडीडीयू नगर के नगर पालिका विद्यालय में किया गया था। इसमें जिले के 240 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकिया के 19 छात्रों ने प्रतिभाग किया। रविवार को आए परीक्षा परिणाम में यहां के सर्वाधिक 13 छात्र सफल हुए। अहम यह कि विद्यालय की छात्रा कुमारी फिरोजा ने 119 अंक पाकर जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 


उत्तीर्ण छात्रों ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालय में अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया गया था। अतिरिक्त कक्षा संचालन में राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक चंद्रभान व राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश पटेल का अहम योगदान रहा। 


प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र सोनकर ने कहा परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित होंगे। इन छात्र-छात्राओं को आगामी चार वर्ष तक एक हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति शासन द्वारा दी जाएगी। 


परीक्षा पास करने वाले अरविद, अमन, प्रभात, मोहिनी प्रजापति, वर्षा मौर्य, चंद्रभान, कांता, सौरभ कुमार, अनंतराव रिया कुमारी, विकास, खुशी आदि के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों ने सम्मानित किया। 


इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दशरथ सिंह, रामाज्ञा, संदीप, मनीषा, मीना, रेखा आदि शिक्षक मौजूद थे।