जल्द ही छात्र-छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति, सरकार से बजट का इंतजार
 

चंदौली जिले में पूर्वदशम व दशमोत्तर (कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक) छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। लेकिन उसका उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी है।
 

चंदौली जिले में पूर्वदशम व दशमोत्तर (कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक) छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। लेकिन उसका उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के स्थायी व मूल निवासी छात्र और छात्राओं सभी वर्गों के अभिभावकों की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय रुपए 2.50 लाख, दशमोत्तर अनुसूचित जाति व जनजाति के अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख एवं सामान्य वर्ग, अल्संख्यक वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभिभावकों की वार्षिक आय रूपए 2.00 लाख है। उसको छात्रवृत्ति दिये जाने का प्राविधान है। 

छात्रवृत्ति हेतु वित्तीय वर्षों में उपलब्ध धनराशि से नियमावली में किये गये प्राविधानों के अनुसार सर्वप्रथम राजकीय शिक्षण संस्थानों, उसके उपरान्त सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों एवं तदोपरान्त वित्त विहीन शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं को वरीयता क्रम में ही बजट की उपलब्धता के अनुसार छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि राज्य मुख्यालय द्वारा आधार बेस पेमेन्ट के माध्यम से अन्तरित की जाती है।
 

अबकी बार आवेदन करने वालों को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान शासन से धनराशि मिलते ही कर दी जाएगी।