सुशील सिंह के प्रतिनिधि ने दर्जनों गांव में वितरित किए कोविड मेडिकल किट, प्रयोग की बताई विधि
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह प्रतिनिधि द्वारा कोविड मेडिकल किट वितरण के साथ क्रय केंद्रों का किया गया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर उन्हें तत्काल दूर करने का निर्देश दिया गया।
बताते चलें कि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि शेरू सिंह द्वारा सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के बहोरा, असना सहित दर्जनों गांव में कोविड-19 मेडिकल किट का वितरण करने की साथ ही क्षेत्र की दो गेहूं क्रय केंद्र असना और अमड़ा का निरीक्षण भी किया गया ।
निरिक्षण के दौरान कमियां मिलने पर विधायक प्रतिनिधि ने किसानों के गेहूं को मानक पर जल्द से जल्द खरीदने का निर्देश दिया । वही केंद्र पर उपस्थित लोगों में कोविड किट का वितरण कराया ।
गांवो में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों के हो रहे टीकाकरण का भी निरीक्षण कर उसे सुचारू रूप से संचालित रखने का निर्देश दिया।
प्रतिनिधियों ने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अपने वैक्सीनेशन कराने कराएं ताकि अपने साथ-साथ अपने परिवार व गांव के लोगों को इस महामारी से सुरक्षित रखा जाए।