पड़या में स्वराज समिति एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की गोष्ठी
 

वहीं यह भी कहा गया कि यदि ग्रामीण लोग अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य को बचाने के लिए यदि पहल करते हैं तो आने वाले भारत की परिकल्पना एक स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी।
 
चंदौली जिले के सदर विकास खंड के पड़या गांव में  स्वराज समिति चंदौली के सहयोगी संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के द्वारा ग्रामीण स्थल पर बाल संरक्षण के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के लोगों द्वारा बाल संरक्षण के बारे में बढ़ चढ़कर बताने तथा बालकों को एक मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया गया।

 
बता दें कि ग्राम पंचायत पड़या में स्वराज स्वराज समिति चंदौली एवं सहयोगी संस्थान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के द्वारा ग्राम स्तरीय एक गोष्टी का आयोजन हुआ,  जिसमें बाल अधिकार के साथ-साथ उनके संरक्षण के बारे में फाउंडेशन के लोगों द्वारा ग्रामीणों को बताने का कार्य किया गया। इसके दौरान संस्था में मौजूद अन्य लोगों ने काउंसलर जुनैद खान द्वारा बच्चों के अधिकार व शोषण पर विस्तार में चर्चा की गई।  जिसमें बाल श्रम रोकथाम, बाल तस्करी, बाल विवाह, बालको के शोषण से सुरक्षा तथा सुरक्षित बचपन के साथ-साथ सुरक्षित भारत जैसा जनपद बनने के संबंध में ग्रामीणों को सहयोग देने के लिए कहा गया।

वहीं यह भी कहा गया कि यदि ग्रामीण लोग अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य को बचाने के लिए यदि पहल करते हैं तो आने वाले भारत की परिकल्पना एक स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी। संस्था के कर्मी के रूप में अंजू पांडेय,  ग्राम प्रधान गौतम कुमार, वीरेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।