राममंदिर शिलान्यास के अवसर पर हवन पूजन का आयोजन, बांटी मिठाइयां
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की आदर्श नगर पंचायत के शंकर मोड़ के समीप प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार अभियान जिला इकाई की ओर से भगवान श्रीराम के जन्म भूमि के शिलान्यास अवसर पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र नाथ गोंड़ व अभियान समिति के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्वकर्मा व सदस्यों ने विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र नाथ गोंड़ ने कहा कि आज का दिन समाज के लिए गौरव का दिन है। भगवान श्री राम के भव्य मंदिर बनने से विश्व में भारत का नाम रोशन होगा। इसके लिए जितनी भी प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री की की जाए कम है। उन्होंने शिलान्यास अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम आगे बढ़ेंगे देश आगे बढ़ेगा। भगवान राम का यह मंदिर युगों-युगों तक मानवता को प्रेरणा देता रहेगा। मार्गदर्शन करता रहेगा।
वैसे कोरोना की वजह से जिस तरह के हालात हैं। प्रभु राम का मर्यादा का मार्ग और अधिक आवश्यक है। वर्तमान की मर्यादा है दो गज की दूरी मास्क है जरूरी। मर्यादाओं का पालन करते हुए सभी देशवासियों को प्रभु राम और माता जानकी स्वस्थ रखें, सुखी रखे यही प्रार्थना है।
सभी देशवासियों पर माता सीता और श्रीराम का आशीर्वाद बना रहे। इस दौरान रमेश सिंह, राजकुमारी जायसवाल, विद्यासागर गुप्ता, कपिल देव प्रसाद, रवि राजू,महेश, दीपू तिवारी र