अब आपके घर पैसे देने आएंगे डाकिया, बस करना होगा एक फोन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस का विरोध झेलते हुए खाताधारकों को पैसा निकालने के लिए अब डाकघर नहीं जाना होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डाकिया उनके दरवाजे पर पहुंचकर नकदी का भुगतान करेगा।
इसके लिए खाताधारकों को अधिकारियों के नंबर पर फोनकर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर बताना होगा। खाताधारक एक बार में अपने खाते से अधिकतम 10 हजार रुपये तक की निकासी कर सकते हैं। प्रणाली से डाकघरों में खाताधारकों की भीड़ नहीं उमड़ेगी। इससे कोरोना संक्रमण की आशंका समाप्त हो जाएगी।
लॉकडाउन के दौरान पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड़ डाकघरों में उमड़ रही है। इस दौरान शारीरिक दूरी के मानक का उल्लंघन हो रहा है। रोजाना काफी संख्या में खाताधारक डाकघरों में पहुंच रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इसको देखते हुए खाताधारकों घर-घर धनराशि के भुगतान की व्यवस्था की गई है।
इसके लिए जरूरी है कि लाभार्थी का खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की किसी भी शाखा में खुला होना चाहिए। साथ ही खाते से आधार लिंक होना चाहिए।
पैसे की जरूरत होने पर खाताधारक को सहायक डाक निदेशक के नंबर 0542-2504164 व 9572146902, प्रवर अधीक्षक वाराणसी मंडल 0542-2401810, 9935823460, अधीक्षक डाकघर पश्चिम मंडल वाराणसी 0542-2509897 व अपने जिले के डाक अधीक्षकों के नंबरों पर फोन कर सूचित करना होगा। अधिकारियों को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ ही आवश्यक धनराशि के बारे में बताएंगे। इसके बाद डाकिया खाताधारकों के दरवाजे तक पैसा पहुंचाएंगे।
इससे एक ओर जहां खाताधारकों को सहूलियत होगी। वहीं डाकघर में लोगों की भीड़ जमा न होने से कोरोना के संक्रमण का भय भी कम रहेगा।