माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना, सौंपा 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर DIOS ऑफिस पर दिया धरना
माध्यमिक शिक्षकों ने रखीं 23 सूत्रीय मांगें
मांग पूर्ण न होने पर सरकार को पलटने का ऐलान
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षकों ने अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया और कहा कि यदि वर्तमान सरकार नहीं चेतती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को पलटने का कार्य हम शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देने का कार्य किया गया और धरने के दौरान कहा गया कि पहले तो हम शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए तथा निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। साथ ही तदर्थ शिक्षकों को पुनः पद स्थापना सहित 23 सूत्रीय लंबित मांगों को पूर्ण किया जाए। नहीं तो इसका खामियाज उत्तर प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षकों ने हुंकार भरते हुए कहा कि अब हम लोगों की ऊपर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ना ही अब सरकार की मनमानी चलने दिया जाएगा।
इस दौरान धरने पर बैठे शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पहुंच कर अपनी मांगों को जोरशोर से उठाने की कोशिश की और कहा कि अब सरकार को हम शिक्षकों की मांग को माननी ही पड़ेगी । इसके बाद शिक्षकों ने अपनी 23 सूत्रीय का ज्ञापन सौंप कर सरकार के सामने मांगें रखीं।
इस दौरान सत्येंद्र कुमार सिंह, विवेक जायसवाल, अरुण कुमार, उमेश चंद्र तिवारी ,अरुण कुमार मौर्य ,विजयंत प्रसाद ,सुरेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र कुमार चौहान, आनंद सिंह संयोजक प्राथमिक शिक्षक संघ ,ओमप्रकाश, सत्यमूर्ति ओझा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।