रोटी रोटी की समस्या से आजिज शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा द्वारा शिक्षा शिक्षक बचाओ आग्रह आन्दोलन कर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया गया, जिसमें कोविड-19 के प्रकोप काल में वित्तविहीन शिक्षकों को 15,000 रूपये शिक्षकों को अनुदान स्वरूप देने की बात कही गयी। दरअसल कोरोना के चलते तमाम प्राइवेट शिक्षण संस्थान बंद चल
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा द्वारा शिक्षा शिक्षक बचाओ आग्रह आन्दोलन कर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया गया, जिसमें कोविड-19 के प्रकोप काल में वित्तविहीन शिक्षकों को 15,000 रूपये शिक्षकों को अनुदान स्वरूप देने की बात कही गयी।

दरअसल कोरोना के चलते तमाम प्राइवेट शिक्षण संस्थान बंद चल रहे है। सरकारी आदेश के अनुसार छात्रों से शुल्क भी नही लेना है। ऐसे में शिक्षको को रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो चुका है, क्योंकि इन शिक्षकों सहित विद्यालय का खर्च बच्चो के फीस पर ही चलता है।

    शिक्षकों ने आरोप लगाया की पूर्व व वर्तमान की सरकार शिक्षकों के प्रति नही सोच रही है, जिससे शिक्षक बड़े आन्दोलन के प्रति बाध्य होने को विवश है। उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।