बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बहिष्कार के लिए DIOS को लिखा पत्र
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की चंदौली इकाई ने कापियों को जांचने के लिए सरकार के आदेश को मानने से इंकार करते हुए जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक के नाम एक पत्र लिखा है और बहिष्कार करने की बात कही है…।
सेवा में ,
जिला विद्यालय निरीक्षक
चंदौली।
विषय- बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बहिष्कार के सम्बंध में,
महोदय,
बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मई 2020 से प्रस्तावित है। शिक्षक समुदाय को छात्रों के परीक्षाफल यथाशीघ्र घोषित होने से निश्चय ही प्रसन्नता होगी। साथ ही मूल्यांकन केंद्रों पर कार्य करने में परीक्षकों के समक्ष जो कठिनाइयाँ उपस्थित हैं, उनकी भी उपेक्षा नहीं की जा सकती। इसे ध्यान में रखते हुए संग़ठन की ओर से मूल्यांकन केंद्रों के स्थान पर परीक्षकों के आवास पर मूल्यांकन की व्यवस्था किये जाने की माँग सरकार से की गई थी,लेकिन सरकार अपनी जिद पर कायम रहते हुए स्वयं अपने लॉकडाउन के नियमों को विफल कर शिक्षकों के जान की परवाह किये बिना मूल्यांकन पर अड़ी है। संगठन के शीर्ष नेतृत्व का स्पष्ट मत है कि वर्तमान परिवेश में मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन स्वीकार नहीं है। इसलिये संगठन 5 मई से प्रारंभ होने वाले मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेगा। कृपया सूचना से अवगत होने का कष्ट करें।
प्रमोद कुमार सिंह
अध्यक्ष
उ प्र मा शिक्षक संघ, चंदौली
महताब अहमद
जिलामंत्री
उ प्र मा शिक्षक संघ, चंदौली
अभिषेक कुमार पांडेय
कोषाध्यक्ष
उ प्र मा शिक्षक संघ, चंदौली
सर्वेन्द्रू कुमार सिंह
आय- व्यय निरीक्षक
उ प्र मा शिक्षक संघ,
चंदौली।