चेत नारायण ग्रुप के शिक्षकों ने 7 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, CM के नाम का DM को सौंपा ज्ञापन

 


चंदौली जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर चेत नारायण ग्रुप के शिक्षकों द्वारा अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन डीएम को सौंपा गया ।


बताते चलें कि माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण ग्रुप के शिक्षकों द्वारा अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर किया गया । जिसमें जिला अधिकारी के माध्यम से अपनी समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया । 


वहीं शिक्षकों ने बताया कि 7 मांगे 


1. विद्यालय में शिक्षकों का शिक्षण कार्य की अवधि 8:00 बजे से जो 4:30 बजे तक की है वह माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के तहत लागू नहीं होती है उसे खत्म किया जाए । 


2. पुरानी पेंशन की बहाली 

3. कोरोना पीड़ित मृतक शिक्षक एवं कर्मचारियों को राहत धनराशि कोरोना वायरस के बराबर 5000000 दिया जाए। 

4. वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों के अन्य लोग कोरोना से प्रभावित हो तो उन्हें भी राहत सामग्री, राहत सहायता मिले 

5. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अभिकरण अधिनियम 2021 के शिक्षक एवं कर्मचारियों के हित कर नहीं है इसलिए इसे बाधित किया जाए।

6. 9 मार्च 2016 को सरकार के साथ हुए निम्न बिंदुओं पर वार्ता कर शिक्षकों को विनियानिमित के आठ बिंदुओं की बाधा समाप्त की जाय तथा उन्हें नियमित किया जाए तथा अध्ययन कार्यरत तदर्थ शिक्षकों को दिए निमित्त विनियमतीकरण करने पर विचार किया जाय ।  मान्यता की धारा 7 (क) को 74 में संशोधित करते हुए विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सेवा निर्धारित करते हुए ₹15000 प्रति माह आर जी आरटीजीएस प्रणाली से भुगतान किया जाए तथा माध्यमिक विद्यालयों में लंबित अवशेषों का शीघ्रता से जांच कराकर उनका भुगतान 3 माह में निश्चित किया जाए। माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा भी मुफ्त प्रदान की जाए । इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा एवं मूल्यांकन की सभी स्तर की परिश्रमिक दरों में वृद्धि की जाए और इसे सीबीएसई के समतुल्य करने का प्रयास किया जाएगा।


7. स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करते हुए स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए।


इस दौरान विद्याधर पांडेय प्रादेशिक उपाध्यक्ष, गुप्तेश्वर सिंह सदस्य केंद्रीय पार्लियामेंट बोर्ड, रामानंद यादव सदस्य प्रांतीय कार्यसमिति, संत सेवक सिंह मंडल अध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह पूर्व अध्यक्ष कार्यकारिणी मंडल परिषद, प्रदीप कुमार सिंह जिला अध्यक्ष, त्रिभुवन नारायण सिंह, मंत्री श्रीप्रकाश मिश्र कोषाध्यक्ष तथा प्रदीप कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदौली त्रिभुवन नारायण सिंह, जिला मंत्री उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, प्रेम नारायण सिंह जिला संगठन मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ तथा आनंद सिंह सहित अन्य विद्यालयों के अध्यापक सम्मिलित रहे।