कोर्ट आदेश पर भी वेतन नहीं पा रहे शिक्षक, कर रहे हैं धरना प्रदर्शन की तैयारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदौली की मांग
जल्द से हो शिक्षकों के बकाए का भुगतान
पदाधिकारियों ने डीआईओएस को सौंपा है ज्ञापन
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक सत्यमूर्ति ओझा के नेतृत्व में जनपद पदाधिकारियों ने डीआईओएस डा राजेश कुमार सिंह यादव से मिलकर जनपद के गंभीर समस्यायों के बारे में मिलकर जानकारी दी एवम् लिखित ज्ञापन भी दिया था।
इस अवसर पर जिला संयोजक सत्य मूर्ति ओझा ने कहा कि आज सबसे ज्वलंत समस्या तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान की है, जिनकी नियुक्ति वर्ष 1993 से वर्ष 2000 के बीच हुयी है। आज भी ऐसे कई शिक्षक आठ महीने से वेतन भुगतान प्राप्त करने से वंचित है। वहीं वर्ष 1993 से पूर्व नियुक्त शिक्षक के वेतन भुगतान भी रोक दिया गया है, जो अन्यायपूर्ण है तथा माननीय उच्च न्यायालय का अवमानना भी है।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि जनपद के विभिन्न सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त शिक्षक एक झटके में बाहर का रास्ता दिखा दिया, जो शिक्षक कानूनी रूप से वैध ढंग से नियुक्त है। यही नहीं वेतन भुगतान का आदेश अधिकारियों के द्वारा किया गया है। उस आदेश पर भुगतान प्राप्त कर रहे हैं। उनका सामूहिक बीमा, जीपीएफ भी कट रहा। उनको यह कहकर कि आप विनियमित नहीं हो, इसलिए आप घर जाओ। जबकि अधिकारियों की उदासीनता के कारण सभी योग्यता रखते हुए उनका विनियमितीकरण नहीं हो सका है।
शिक्षकों का कहना है कि कई शिक्षक उनके मनमाने तंत्र का शिकार हुए हैं, जबकि आज ऐसे सभी शिक्षक जो वेतन से वंचित होकर माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा जब खटखटाया, तब सभी को अलग अलग याचिकाओं में कार्य करते रहने एवम वेतन भुगतान का आदेश मिल चुका है। फिर भी न्यायालय का आदेश का असर अधिकारियों पर नहीं हो रहा है। वह अपने तरीके से मनमाना कार्य कर रहे हैं।
इसीलिए 11 जून को माध्यमिक शिक्षक संघ पत्रक देकर मांग किया की। साथ जल्द वेतन भुगतान किये जाने को कहा, नहीं तो जनपद के शिक्षक डीआईओएस कार्यालय चंदौली पर धरना प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित होने की तैयारी कर रहे हैं। जिसकी समस्त जिम्मेदारी डीआईओएस चंदौली की होगी।
इस अवसर पर डीआईओएस महोदय ने आश्वासन दिया और कहा कि उच्चाधिकारियों से मार्ग दर्शन प्राप्त कर के उचित करवाही की जाएगी, जिससे समस्याओं का हल निकाला जाएगा। जीपीएफ भुगतान, एनपीएस की कटी धन राशि जनपद के शिक्षकों के खाते में भेजी जाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महताब अहमद, मंत्री रजनीश राय, आय व्यय निरीक्षक बिजयंत प्रसाद, संयुक्त मंत्री अजीत कुमार सिंह यादव राजबली प्रसाद एवम् सत्येंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।