ऑनलाइन हाजिरी का शिक्षकों ने किया विरोध, जिलाधिकारी व बीएसए को सौंपा ज्ञापन
मांगों को पूरा करे सरकार तभी देंगे बायोमेट्रिक हाजिरी
सभी शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ की मीटिंग
अनुदेशक संघ ने भी किया सपोर्ट
सभी ने मिलकर बना लिया है संयुक्त मोर्चा
चंदौली जिले में सभी शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ व अनुदेशक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीडीओ आफिस धरना स्थल 3:30 बजे बैठक अयोजित की गई। जिसमें सभी शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ व अनुदेशक संघ ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि जब तक शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की पूर्व में मांगी गई सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हम लोग बायोमेट्रिक हाजिरी का विरोध करेंगे।
इस बैठक में सभी शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ व अनुदेशक संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जोर देकर कहा कि प्रेरणा पोर्टल पर उपस्थित में महिला शिक्षकों की सुरक्षा और सम्मान के प्रति कोई विश्वसनीय सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया है। इसके दुरुपयोग की संभावना प्रबल है ।ऑनलाइन हाजिरी से विजेता का संपूर्ण होने की प्रबल संभावना है । परिषदीय विद्यालयों ग्रामीण व पार्वती दुर्गम सुदूर क्षेत्रों में अवस्थित है जहां विपरीत मौसम में आवागमन मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं और साथ ही नेटवर्क की भी समस्या बाधित रहती है । ऐसी स्थिति में शिक्षक अपने कार्य क्षेत्र में उपस्थित होते हुए तकनीकी खामियों के कारण अनुपस्थित माना जाएगा।
आपको बता दें कि राज्य कर्मियों की भांति शिक्षकों को भी ग्रीष्मावकाश की जगह 31 अर्जित अवकाश प्रदान किए जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर कर्मी उपभोग कर सकें। शिक्षामित्र अनुदेशक जो इतने वर्षों से कार्य कर रहे हैं उन पर भी सरकार शून्य है उनकी समस्याओं का भी निदान किया जाए । संकुल स्तर पर शिक्षक आवास बनाए जाएं या शिक्षकों की नियुक्ति कार्य क्षेत्र 20 से 25 किलोमीटर व शिक्षिकाओं का 10 से 15 किलोमीटर के परिधि के भीतर पदस्थापन किया जाए । बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए ।
गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त रखा जाए सरकार को हम लोगों के द्वारा पूर्व में जो मांगपत्र सौंपा गया है। उस विभिन्न मांग पत्र को लागू करे। उसके बाद ही शिक्षक बायोमेट्रिक हाजिरी देंगे। विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि हम लोग बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को धरातलीय पृष्ठभूमि पर लागू करने का कार्य किया है और बेसिक शिक्षा विभाग का खोया हुआ सम्मान वापस दिलाया है जिसके लिए हम लोग तन,मन व धन से सरकार के साथ खड़े रहते हैं लेकिन हम लोगों की कई समस्याएं हैं जिसे दूर करना भी सरकार का कर्तव्य बनता है।
इस अवसर पर सुनीता तिवारी, अजय कुमार सिंह, इम्तियाज़ खान, संतोष कुमार सिंह, आनंद कुमार पांडेय, विनोद सिंह, बलराम पाठक, भूपेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, रामविलास, विवेकानंद दुबे, संजय कुमार सिंह, यादव सुधीर सिंह, वीरेंद्र मोहन सिंह, राकेश त्रिपाठी, संजय सिंह, अजय सिंह, सपना, राजकुमार जायसवाल, जयकुमार डॉक्टर, जयकुमार सिंह, आनंद मिश्रा, ईरा सिंह, संजय कुमार सिंह, नवीन सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।