प्रबंधकों की मांग के खिलाफ लामबंद होने लगे शिक्षक, अनुदान बंद कराके शोषण करने की योजना बना रहे मैनेजर
शिक्षकों का जनसंपर्क अभियान जारी
इन कॉलेजों में किया जनसंपर्क
आंदोलन की बना रहे हैं रणनीति
चंदौली जिले में आज 19 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद चंदौली के पदाधिकारियों के द्वारा जनपद के शिक्षकों को वेतन वितरण अधिनियम को सुरक्षित रखने, पुरानी पेंशन बहाली, समान कार्य समान वेतन, निःशुल्क चिकित्सा जैसे अन्य मांग के लिये जागरूक किया गया।
समाचार पत्र में छपी खबर उस खबर का संज्ञान में लेते हुए, जिसमें प्रबन्धक संगठन के द्वारा अनुदान वापस लेने की मांग की गयी है..इस नीति का पुरजोर विरोध किया गया। आज जनपद चंदौली के माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक सत्य मूर्ति ओझा, प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष महताब अहमद, जिला कोषाध्यक्ष डॉ राजकिशोर यादव के द्वारा जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज चंदौली, महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली, लालबहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज मुगलसराय, राम कृष्ण बालिका इंटर कालेज चंदौली में जाकर छपी खबर के बाबत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर शिक्षक नेताओ ने कहा कि जो खबर के माध्यम से सरकार से प्रबन्धक संघ के कुछ तथाकथित लोगो के द्वारा ग्रांट वापस लेने की मांग की गई है वह घोर निंदनीय है।शिक्षक नेता सत्यमूर्ति ओझा ने कहा की वेतन की ग्रांट माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओ के त्याग बलिदान संघर्ष के साथ शिक्षकों के एकजुटता पर सरकार से लागू कराया गया है। 1956 में संगठन को स्थापित किया गया स्व हरिहर पांडेय जी स्व मान्धाता सिंह जैसे पुरोधाओं के द्वारा लगातार हड़ताल संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए माननीय ओम प्रकाश जी शर्मा के मजबूत नेतृत्व के बाद सरकार ने वेतन वितरण अधिनियम 1971 को लागू किया। जो आज तक प्रचलित है। लेकिन सरकार के अघोषित प्रश्रय के कारण आज प्रबन्धकों के द्वारा यह मांग की गई, जो निजी लाभ को पाने के लिये है। इसपर यदि कुठाराघात हुआ, तो सरकार या कोई भी संगठन हो शिक्षक किसी भी प्रकार के आंदोलन से परहेज नहीं करेंगे।
ब्रजेश सिंह ने कहा कि बड़ी ही शर्मनाक बात है। प्रबन्धकों के द्वारा जिन विद्यालय को स्थापित किया गया, इसलिये की क्षेत्र के बच्चे पढ़ेंगे। जानकारी हासिल कर कर देश सेवा करेंगे, लेकिन यह प्रबन्धकीय तथाकथिक कुछ पूंजीवादी लोगों का यह मंसूबा जो मन मे हिलोरे ले रही कभी पूर्ण नहीं होगा। इसका हर जगह विरोध किया जाएगा।
नेताओं न कहा कि पूरे जिले में जागरूकता अभियान वेतन वितरण सुरक्षा को लेकर चलाया जाएगा। इस अवसर सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने संगठन का समर्थन किया और एक स्वर में कुछ तथाकथित पूंजीवाद के पोषक प्रबन्धकों की घोर निंदा की। इस अवसर पर दीपा सिंह, अंजू, उर्मिल, सोनी यादव, ज्योति श्रीवास्तव, स्वेता, शिल्पी राय, रचना मौर्य, अभिषेक पांडेय, राधेश्याम सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रही।