तहसीलकर्मियों ने गरीबों की बस्तियों में बच्चों को बांटे चॉकलेट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में लाकडाउन में गरीब व असहाय परिवारों का पेट भरने में लगे तहसील कर्मियों ने बुधवार को भोजन के साथ-साथ बच्चों में खुशियां भी बांटी।
बताते चले की तहसील कर्मियों द्वारा मलिन बस्ती, वनवासी बस्तियों में गरीब परिवारों को भोजन के पैकेट प्रदान किए। साथ ही तहसील कर्मियों द्वारा बच्चों को पोषणयुक्त चाकलेट भी दिए, जिसे पाकर छोटे बच्चों का चेहरा खुशी से खिल उठा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण काल में बच्चों को खिलखिलाता देख उनके परिजन भी सुख नजर आए। तहसील कर्मियों ने सुबह के वक्त 170 परिवारों में भोजन के साथ चाकलेट वितरित किया, वहीं शाम की पाली में 270 परिवारों तक भोजन पहुंचाने का काम किया गया।
इस मौके पर लेखपाल पंकज कुमार सिंह, अब्दुल समद, सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहे।