अध्यक्ष के हाथ की खिचड़ी पाकर मजदूर कहे थैंक यू

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष व चेयरमैन चंदौली द्वारा रात्रि में जा रहे श्रमिकों को भोजन के लिए सड़क पर घूम कर भोजन कराने पर राहगीरों ने बोले थैंक्यू । कहा गया है कि ”भूख न जाने जूठा भात, नींद न जाने टूटी खाट” के तर्ज पर अन्य राज्य से आ रहे श्रमिक मजदूरों का
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष व चेयरमैन चंदौली द्वारा रात्रि में जा रहे श्रमिकों को भोजन के लिए सड़क पर घूम कर भोजन कराने पर राहगीरों ने बोले थैंक्यू ।

कहा गया है कि ”भूख न जाने जूठा भात, नींद न जाने टूटी खाट” के तर्ज पर अन्य राज्य से आ रहे श्रमिक मजदूरों का आवागमन लगातार जारी है और ज्यादा दिन से चलने वाले मजदूरों को रास्ते में किसी प्रकार की सुविधा मुहैया होने के कारण भूख से तड़प रहे राहगीरों को नगर पंचायत चंदौली के चेयरमैन रविंद्र कुमार गोड़ तथा भाजपा के जिलाअध्यक्ष अभिमन्यु सिंह द्वारा रात्रि में भ्रमण कर साइकिल ,पैदल व ट्रकों के माध्यम से जाने वाले राहगीरों को भोजन पैकेट वितरित किये जाने पर उन्हें विधिवत भोजन करने की विधि से खुश होकर श्रमिक को द्वारा धन्यवाद दिया गया। जब उन्हें भोजन प्राप्त हुआ तब बे इस तरह भूखे थे मानव उनको अमृत मिल गया हो और जिसको खाने के बाद सारे मजदूर तृप्त हो जाते हैं ।

इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि श्रमिक मजदूर लगातार अन्य राज्यों से चले आ रहे हैं और उनकी व्यथा सुनकर हमें रात में नीद न आने के कारण खुद रातों विचरण कर उन्हें भोजन व पानी की सुविधा मुहैया कराई जा रही है । इसी के दौरान आज यहाँ मुंबई से आई मजदूरों की टोली को भोजन कराया जा रहा है।