हनुमान मंदिर में बार-बार चोरी: सदर कोतवाली से महज 700 मीटर दूर, पुलिस प्रशासन लाचार

सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो गर्भगृह का टूटा हुआ ताला और क्षतिग्रस्त दरवाजा देखकर स्तब्ध रह गए। पुजारी ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
 

जसुरी हनुमान मंदिर चोरों के निशाने पर

सदर कोतवाली से महज 700 मीटर की दूरी पर वारदात

21 और 51 किलो के पीतल के घंटे चोरी

स्थानीय लोगों में आक्रोश

चंदौली जिला मुख्यालय के बबुरी रोड स्थित जसुरी हनुमान मंदिर इन दिनों चोरों के निशाने पर है। हैरानी की बात यह है कि यह मंदिर सदर कोतवाली से मात्र 700 मीटर की दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद लगातार चोरियां हो रही हैं और पुलिस प्रशासन मौन बना हुआ है।

आपको बता दें कि 21 जुलाई 2025 को चोरों ने मंदिर से 21 किलो और 51 किलो वजन के दो बड़े पीतल के घंटे चोरी कर लिए। इस घटना की शिकायत एडवोकेट पिंटू सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कोतवाली में दर्ज कराई थी। एसएचओ ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन तो दिया, लेकिन हफ्तों बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और मामला धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में चला गया।

इस घटना के कुछ ही दिन बाद, 1 अगस्त की रात को चोरों ने एक बार फिर मंदिर को निशाना बनाया। इस बार उन्होंने गर्भगृह के मुख्य द्वार का ताला काटने का प्रयास किया। हालांकि मंदिर में तीन-चार ताले लगे होने के कारण चोर सिर्फ एक ही ताला काट सके। दूसरा ताला नहीं खुल सका या फिर किसी के आने की आहट से चोर वहां से भाग निकले।

सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो गर्भगृह का टूटा हुआ ताला और क्षतिग्रस्त दरवाजा देखकर स्तब्ध रह गए। पुजारी ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में मौजूद कीमती सामान को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी, जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यही प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था है? और क्या अब श्रद्धा का केंद्र रहे मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहे?

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन मंदिरों, बैंकों और सार्वजनिक स्थानों पर चोरियां हो रही हैं, लेकिन पुलिस निष्क्रिय है। 112 नंबर की पुलिस गश्त मंदिर के आसपास रहती है, फिर भी चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल है।

लोगों ने जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और चोरी की घटनाओं में शामिल अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे जनता में विश्वास बहाल हो सके।