पुलिस की गश्त पर उठने लगे सवाल, मुख्यालय के मोटर गैराज में भीषण चोरी, सीसीटीवी में कैद हुयी घटना

लक्ष्मण मौर्य ने बताया कि 24 घंटे वाहनों का आमागमन है पुलिस की भी गस्त बताई जाती है उसके बावजूद भी चोरों ने दुकान से एक लाख से अधिक का सामान चोरी कर लिया है।
 

नेशनल हाईवे के किनारे मोटर गैराज में चोरी

जिला मुख्यालय के पास एक्टिव हैं चोर

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके खुलासा का किया दावा

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित नेशनल हाईवे के किनारे मोटर गैराज में चोरों ने एक लाख रुपए के अधिक के सर्विस मशीन, मोटर पार्ट्स, गाड़ी बनाने के औजार सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचित करने के बाद चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर जल्दी ही घटना का पर्दाफाश करने की बात कही है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय पर ही पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है, जहां वाहनों का लगातार चहल कदमी है और पुलिस पूरी रात गश्त करने का दंभ भरती है, जहां मुख्यालय पर पुलिस विभाग के अधिकारी दिन रात निवास करते हैं वहीं सरे राह चोरों ने मोटर गैरेज से एक लाख से अधिक के सामान चोरी कर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को आईना दिखाने का कार्य किया है।

allowfullscreen

लक्ष्मण मौर्य का मोटर गैराज जिला मुख्यालय स्थित बिछिया गांव के नेशनल हाईवे के किनारे सर्विस रोड पर स्थित है। इसमें 24 घंटा काम करने वाले मिस्त्री मौजूद रहते थे, लेकिन 2 दिन से मिस्त्रियों की रात को मौजूदगी नहीं होने की जानकारी चोरों को हो गई थी। जिसका फायदा उठाते हुए तीन चोर लगभग 3:00 बजे भोर में बाइक से पहुंचते हैं और सदर खोल कर उसमें रखा गया दो सर्विस मशीन, गैस सिलेंडर, गाड़ियों को बनाने के औजार और गाड़ियों के मोटर पार्ट्स चोरी कर ले जाते हैं। जब सुबह हुई तो आसपास के लोगों ने दुकान खुली होने के कारण तत्काल दुकान मालिक लक्ष्मण मौर्य को सूचित किया। सूचना के बाद लक्षण मौर्य मौके पर पहुंचे है तो स्थिति देख दंग रह गए ।तत्काल 112 नंबर की पुलिस को सूचित किया वहीं सूचना के बाद सदर कोतवाली के कस्बा चौकी चार्ज मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना भी किया।

इस संबंध में लक्ष्मण मौर्य ने बताया कि 24 घंटे वाहनों का आमागमन है पुलिस की भी गस्त बताई जाती है उसके बावजूद भी चोरों ने दुकान से एक लाख से अधिक का सामान चोरी कर लिया है। हम लोग गरीब आदमी है उसकी भरपाई कैसे कर पाएंगे।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष सदर चंदौली गगन राज सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी होने पर चोरो के खिलाफ मुकदमा लिख कर उनको गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।