अश्लील गाना बजा कर शान्ति भंग करने वाले नामजद 3 अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल, 8 की तलाश जारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने अश्लील गाना बजा कर शान्ति भंग करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और 8 अभियुक्तों की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त नौबतपुर बस स्टैंड से बस पकड़कर भागने के फिराक में थे । जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई ।
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने अश्लील गाना बजा कर शान्ति भंग करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और 8 अभियुक्तों की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त नौबतपुर बस स्टैंड से बस पकड़कर भागने के फिराक में थे । जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई ।

बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के सोगाई गांव में 2 दिन पहले दो समुदायों में हुई मारपीट में लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए थे और वहां शांति व्यवस्था भी पूरी तरह बिगड़ गई थी। जिसके लिए गांव में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाकर शांति व्यवस्था कायम किया गया। उसके तीन अभियुक्त मौके से फरार होने की फिराक में थे ।

मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही में जुट गई ।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि नवाब अंसारी पुत्र स्व० असगर अली उम्र 46 वर्ष व रहीमुद्दीन अंसारी पुत्र स्व० खांझे अंसारी उम्र 45 वर्ष तथा तसमीम उर्फ तसलीम अंसारी पुत्र सकद्दीन उर्फ़ सरफुद्दीन अंसारी ग्राम सोगाई थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है । जो कि कहीं भागने के फिराक में थे।

इस मामले में हरिजन पक्ष से चार लोगों को कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और नामजद अभी 8 लोग मौके से फरार हैं । जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा । इन लोगों के खिलाफ अश्लील गाने बजाने वह मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध सख्यां 40/2021 धारा 147, 148, 323, 504, 506, 452, भारतीय दंड विधान वह धारा 3(1)(द)(ध) SC/ST एक्ट से सम्बंधित मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।