एक पतंग पकड़ने के चक्कर में तीन लोग घायल, जानिए पूरा मामला

​​​​​​​

चंदौली जिले के पड़ाव क्षेत्र के चौरहट बस्ती में शनिवार को पतंग के चक्कर में एक आठ वर्षीय बच्चा सड़क पर आ गया और बाइक की चपेट में आ गया।
 

पतंग पकड़ने के चक्कर में तीन लोग घायल

तीनों स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती

चंदौली जिले के पड़ाव क्षेत्र के चौरहट बस्ती में शनिवार को पतंग के चक्कर में एक आठ वर्षीय बच्चा सड़क पर आ गया और बाइक की चपेट में आ गया। बाइक सवार भी गिरकर घायल हो गया। वहीं, बच्चे को बचाने के लिए दौड़ी उसकी मां भी घायल हो गई। तीनों स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती है। 

बताते चलें कि पड़ाव के चौरहट नई बस्ती में शनिवार की शाम तीन बच्चे खेल रहे थे। इस बीच राजू का आठ वर्षीय पुत्र अल्तमस कटी हुई पतंग को लूटने के लिए दौड़ पड़ा और सड़क पर आ गया । पतंग लूटने के चक्कर में आठ वर्षीय अल्तमस एक बाइक से टकरा गया। बाइक सवार मासूम को बचाने के चक्कर में घायल हो गया वही बच्चे को बचाने के लिए उसकी मा भी दौड़ी और घायल हो गयी । 

इस घटना में आठ वर्षीय अल्तमस और उसकी माँ सहित बाइक सवार को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।