परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की बाइक में बोलेरो ने मारी टक्कर, तीनों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
घायलों में दो की हालत गंभीर
परीक्षा देकर घर जा रहे थे छात्र
सकलडीहा रोड पर हुआ था एक्सीडेंट
चंदौली जिले में जिला मुख्यालय स्थित सकलडीहा रोड के अटल सेतु ओवर ब्रिज पर बृहस्पतिवार की देर शाम बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़ कर भाग गया। घायलावस्था में पुलिस ने उपचार के लिए तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
बताते चलें कि सदर कोतवाली के हथियानी गांव निवासी छात्र कुलदीप यादव (18) , चुरमुली गांव निवासी सूरज साहनी (18) और विजयी साहनी उर्फ़ विजय (19) धानापुर स्थित अमरवीर इंटर कालेज से परीक्षा देकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही तीन मुख्यालय स्थित सकलडीहा रोड पर बने अटल सेतु ब्रिज पर पहुंचे कि पीछे से आ रही बोलेरो ने उनके बाइक में टक्कर मार दी। घटना में तीनों छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान कुलदीप व विजयी साहनी की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
इस संबंध में सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि बोलेरो और बाइक की टक्कर में तीन छात्र घायल हो गए है। जिनमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसकी सूचना परिजनों को दी गई है।