ADJ कोर्ट परिसर में वक़ीलों-वादकारियों के लिए टीन शेड निर्माण की तैयारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने देखी जगह
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने बताया प्लान
वकीलों और वादकारियों को धूप और बारिश से मिलेगी राहत
जिला पंचायत के कार्य की वकीलों ने की सराहना
चंदौली जिले में जनहित में सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर अपर जिला जज न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बहुप्रतीक्षित कार्य योजना को पूरा कराने के लिए परिसर में जल्द टीन शेड (टिन शेड) निर्माण कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि न्यायालय आने-जाने वाले वकील और वादकारी अक्सर धूप और बारिश के कारण असुविधाओं का सामना करते हैं। इसीलिए टीन शेड की व्यवस्था की जा रही है, जिससे उन्हें राहत मिल सके और न्यायपालिका के कार्यकलाप सुगमता से संचालित हो सकें। छत्रबली सिंह ने स्पष्ट किया कि जनता की सुविधा और हित उनकी प्रथम प्राथमिकता है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता-सम्मत रूप से हो, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। शासन की योजनाओं का सार्थक लाभ तभी सुनिश्चित किया जा सकता है, जब काम पारदर्शिता और गति के साथ सम्पन्न हो। उन्होंने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का आदेश देते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोग व वादकारी शीघ्र लाभान्वित होंगे। अनेक ग्रामीणों ने गर्मी और वर्षा के दौरान न्यायालय परिसर में हो रही परेशानियों के बारे में बताया, जिस पर उन्होंने कहा कि इससे निजात पाने के लिए टीन शेड एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय है।
इस पहल की स्थानीय लोग और वकील सराहना करते हुए उम्मीद व्यक्त कर रहे हैं कि निर्माण कार्य पूर्ण होने पर उन्हें निश्चित रूप से राहत मिलेगी। छत्रबली सिंह ने पुनः दोहराया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और संयम से ही समाज को वास्तविक लाभ पहुँचाया जा सकता है। इससे पहले दिसंबर 2024 में इसी परिसर में अधिवक्ताओं और वादकारियों की परेशानियों को देखते हुए जिला पंचायत ₹23.50 लाख की लागत से टीन शेड का निर्माण करा चुके हैं, और छत्रबली सिंह ने स्वयं उस समय भी गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया था।