चंदौली PHC पर दिए गए कोरोना से बचने के टिप्स व प्रशिक्षण

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा और एएनएम को कोविड-19 से बचाव के लिए प्रशिक्षित किया गया, ताकि सभी लोग अपने अपने ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को कोरोना महामारी के बारे में लोगों को सही तरीके से जागरूक कर सकें। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पीपी उपाध्याय ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा और एएनएम को कोविड-19 से बचाव के लिए प्रशिक्षित किया गया, ताकि सभी लोग अपने अपने ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को कोरोना महामारी के बारे में लोगों को सही तरीके से जागरूक कर सकें। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पीपी उपाध्याय ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी देकर लोगों की शंकाओं को दूर किया।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पीपी उपाध्याय ने कहा कि प्रशिक्षित आशा व एएनएम गांव में जाकर ग्रामीणों को कोरोना से बचाव व रोकथाम के बाबत जागरूक करेंगी। ग्रामीणों को इसके बारे में आवश्यक जानकारी भी मुहैया कराएंगी। इस महामारी से बचाव के लिए आंख, नाक, कान व मुंह को बार-बार न छुएं। खांसते या छींकते समय रूमाल, टिशू का ही प्रयोग करें। इसके बाद बंद डिब्बे में डाल दें।

साथ ही कहा कि बाहर निकलने पर मुंह पर हमेशा मास्क लगाएं। अन्यथा घर पर रहें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। प्रशिक्षण के दौरान सभी कर्मियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और उसके लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस मौके पर डा. संजय सिंह, डा. प्रदीप पांडेय, परदेशी, सरोज पाल सहित एएनएम व आशाएं उपस्थित रहीं।