विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पावर हाउस में संविदा कर्मियों को बांटा गया टूल किट
 

किसी भी हालत में कोई भी कर्मचारी बिना टूल की या सुरक्षा किट के उपयोग के बिना कोई कार्य करते हुए पाया जाएगा तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इसका उपयोग करने से ही आप लोग सुरक्षित रह सकते हैं।
 

पॉवर हाउस पर अधीक्षण अभियन्ता और अवर अभियंता ने बांटे टूल्स

चंदौली पावर हाउस पर कार्यक्रम का आयोजन

अफसरों ने कर्मचारियों के साथ की विश्वकर्मा पूजा

चंदौली जिले में आज मनाई जा रहे विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आज चंदौली पावर हाउस सब डिवीजन 32 केवीए पर कार्यरत सभी संविदा कर्मी लाईनमैनों को अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश ने टूल किट वितरण किया।

बताते चलें कि इसके साथ ही वहां पर अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश और अवर अभियंता सुनील कुमार ने अपने हाथों से टूल किट वितरण किया और विश्वकर्मा पूजा में भाग लिया।  इसके साथ पूजा भी संपन्न कराई गई।

<a href=https://youtube.com/embed/4bN7UmpwFL4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/4bN7UmpwFL4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

अधीक्षण अभियंता ने संविदा कर्मियों को बताया कि यह जो सेफ्टी किट और टूल किट दिया जा रहा है आप लोगों को इसको हमेशा उपयोग करना है, जिससे कि आप लोग सुरक्षित रहें। किसी भी हालत में कोई भी कर्मचारी बिना टूल की या सुरक्षा किट के उपयोग के बिना कोई कार्य करते हुए पाया जाएगा तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इसका उपयोग करने से ही आप लोग सुरक्षित रह सकते हैं।